Tuesday, November 27, 2018

दिल्ली पुलिस ने जिन्हें बताया आतंकी, निकले PAK स्टूडेंट- की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में जिन दो युवकों की तस्वीर जारी कर उन्हें संदिग्ध आतंकी बताया था पाक मीडिया ने उन्हें पाकिस्तानी छात्र बताया है. दिल्ली पुलिस ने दोनों के देश की राजधानी में घुसने की आशंका जताई थी. पाक मीडिया का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में जिन दो युवकों को आतंकी बताया है वो पाकिस्तानी स्टूडेंट हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने यह कन्फर्म किया है कि तस्वीर में दिख रहे दोनों छात्र तैय्यब और नदीम हैं. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और पुलिस द्वारा की गई घोषणा के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि ये दोनों फैसलाबाद के छात्र हैं. इसके बाद सोमवार को दोनों छात्रों ने फैसलाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने आतंकवादी होने के दावे को गलत ठहराते हुए कहा कि हम पाकिस्तान में मौजूद हैं और कभी भारत नहीं गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को रायविंड इज्तिमा के दौरान वो लाहौर गए थे और ये तस्वीर उस समय ली गई थी जब वो गंडा सिंह बॉर्डर पर थे. उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि उनकी यह तस्वीर किसने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह षड्यंत्र रचा. एक सवाल के जवाब में छात्रों ने कहा कि, 'अगर दुश्मन डर रहा है तो उसे डरने देते हैं'

मदरसे के मुखिया ने कहा कि तैय्यब और नदीम जामिया फैसलाबाद में तलीमत-ए-इस्लामिया के छात्र हैं और कभी भारत नहीं गए. उन्होंने कहा कि उनके छात्र किसी राजनीतिक दल और धार्मिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं.

बता दें कि हाल ही में पुलिस ने दोनों की तस्वीर जारी की थी जिसमें दोनों युवकों ने कुर्ता पायजामा और सिर पर टोपी पहनी हुई है. तस्वीर में दोनों युवक एक माइलस्टोन के पत्थर पर टेक लेकर खड़े हैं जिसपर उर्दू में लिखा है दिल्ली 360 किलोमीटर और फिरोजपुर 9 किलोमीटर.

अपनी एडवाइजरी में पुलिस ने इन दोनों बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पहाड़गंज पुलिस को सूचित करने की अपील की थी. पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में दो नंबर भी जारी किए थे-011-23520787 या 011-2352474, जिस पर इनके बारे में सूचना दी जा सके.

इस बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची अटैक पर जमकर चर्चा हुई. दिल्ली सरकार के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और सदन पटल पर सरकारी संकल्प प्रस्ताव भी रखा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

दानपात्र से मिला था कारतूस

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार इमरान ने खुलासा किया है कि वह करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में बतौर मुअज्जिन (केयर टेकर) कार्यरत है. 2-3 महीने पहले उसे दानपात्र से यह कारतूस मिला था, और उसके भाई ने उसे यमुना नदी में फेंकने को कहा था, लेकिन उसने नहीं फेंका और अपने पर्स में रख लिया. फिलहाल पूरे प्रकरण पर जांच जारी है.

आरोपी इमरान हाईस्कूल पास है और वह दिल्ली के करोल बाग की एक मस्जिद में केयर टेकर है और उसका स्थायी पता गाजियाबाद में लोनी के पास चिरौल गांव का है. उसकी पत्नी आयशा और तीन बच्चे लोनी में ही रहते हैं.

पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंकने की कोशिश की. 20 नवंबर को दोपहर बाद करीब 2 बजे अरविंद केजरीवाल पर तब हमला किया गया जब वह लंच करने जा रहे थे.

Tuesday, November 13, 2018

Honor स्मार्टफोन के नए आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाएँ,

त्योहारों का मौसम आते ही तरह- तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट की झड़ी लग जाती है। इस साल भी कई ई-कॉमर्स वैबसाइट लुभावने ऑफर ग्राहकों के लिए ले कर आ रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी Amazon 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के तहत स्मार्टफोन्स,गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फ़ैशन समेत कई अन्य प्रोडक्टस पर बंपर ऑफर्स दे रहा है। ग्राहक इन ऑफर्स का फ़ायदा 2नवंबर से 5 नवंबर तक उठा सकते हैं

इस बार अपने धमाकेदार इलेक्ट्रोनिक ऑफर में Honor का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन लाया है। इस ऑफर के अंतर्गत Honor 7C का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon पर एक्सक्लूसिवली 8,499 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत में मिल रहा है, जो मार्केट के प्राइस से 1500 रूपये कम है। वहीं Honor Play का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 की डिस्काउंटेड कीमत में मिल रहा है, जो मार्केट के प्राइस से 2000 रूपये कम है। Honor Play के 6 GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 है और इस पर 3000 तक का एक्सचेंज ऑफर है |

इस घोषणा पर Huawei कंज़्यूमर बिज़नस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, श्री पी संजीव ने दिवाली सेल में जबरदस्त प्रतिक्रिया देने के लिए सभी ग्राहकों का तहे दिल से धन्यवाद किया और साथ ही ये भी उम्मीद जताई कि इस बार भी Amazon और Honor Store के आकर्षक ऑफर्स में भी उतना ही उत्साह देखने को मिलेगा। उन्होनें बताया कि ग्राहक Amazon और Honor Store साइट पर जा कर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

'फॉर द ब्रेव' टैगलाइन वाला Honor स्मार्टफोन Huawei ग्रुप के ई-ब्रांड के अंतर्गत आता है। Honor स्मार्टफोन को डिजिटली एक्टिव ग्राहकों के मुताबिक बनाया गया था और इसका मुख्य उद्देश्य कंज्यूमर को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के साथ उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है। Honorफोन अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से विकसित किए जाते हैं ताकि यूजर्स को एक अनूठा अनुभव मिल सके। 2017 के इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आई डी सी) के मुताबिक, Honorने ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार को 2.5 बिलियन अमरीकी डालर के वैश्विक शिपमेंट वैल्यू दी है और इसके साथ ही ये नंबर1 ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड बनने के लिए कार्यरत है।

सर्दी की आहट के बावजूद थार के रेगिस्तान में बसे सरहदी बाड़मेर की राजनीति गरमाना शुरू हो गई है। भाजपा की पहली सूची जारी होने के साथ ही शह-मात का खेल भी शुरू हो गया है। बरसों तक बाड़मेर की राजनीति की धुरी बने रहने वाले स्वर्गीय गंगाराम चौधरी का परिवार अपना राजनीतिक अस्तित्व बरकरार रखने  को बगावत की राह पर है।

बाड़मेर से भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस कर रहे इस कद्दावर किसान नेता की पोती डॉ. प्रियंका चौधरी ने यूआईटी चेयरपर्सन के पद से त्यागपत्र दे दिया है। बगावत के बाद अब यह परिवार ताल ठोक मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसके लिए गंगाराम चौधरी के समर्थकों की बैठकों का दौर जारी है। 

भाजपा की पहली सूची में वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया। पार्टी ने गत विधानसभा चुनाव हारने के पश्चात पांच साल से क्षेत्र में सक्रिय डॉ. प्रियंका को दरकिनार कर दिया। इसके बाद से गंगाराम चौधरी के समर्थक उनके घर पर एकत्र होना शुरू हो गए थे। देर रात और आज सुबह समर्थकों के साथ चली लंबी मंत्रणा के पश्चात डॉ. प्रियंका ने अपना त्यागपत्र भेज दिया।

अब ऐसा माना जा रहा है कि यह परिवार हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ जुड़ चुनाव मैदान मेंताल ठोक सकता है। अभी यह तय नहीं है कि बाड़मेर से डॉ. प्रियंका चुनाव लड़ेगी या उनके रिश्ते के भाई कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी दयाल सिंह। लेकिन इतना तय है कि दोनों में से एक सदस्य अवश्य बाड़मेर से चुनाव मैदान में उतरेगा।

गंगाराम चौधरी के परिवार की बगावत के बाड़मेर में भाजपा के लिए नया संकट खड़ा हो गया है। इस परिवार ने सीमावर्ती क्षेत्र में भाजपा की जड़े मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। नौ बार  विधायक रहे गंगाराम चौधरी ने भैरोसिंह शेखावत के साथ जुगलबंदी कर यहां पार्टी की जड़ों को सिंचा था। मानवेन्द्र सिंह जसोल के पाला बदलने से भाजपा पहलेही राजपूतों की नाराजगी का सामना कर रही है। ऊपर से गंगाराम चौधरी के परिवार की नाराजगी उसे भारी पड़ेगी।